Site icon RRC Government News

राजस्थान के कर्मचारियो और पेंशनर को दीपावली पर तोहफा, मिलेगा बढा हुआ डीए-बोनस

राजस्थान राज्य के कर्मचारियों को भी मिलेगा महंगाई भत्ता व बोनस ।

Diwali Bonus 2023 राजस्थान राज्य के कर्मचारियों को भी मिलेगा महंगाई भत्ता व बोनस ।

केन्द्र सरकार के तुरंत बाद अब राजस्थान राज्य के कर्मचारियों व ४.४० लाख पेंशनरों का चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अलावा 6 लाख कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस देने का प्रस्ताव चुनाव आयोग के पास भेजा गया है जल्द ही मंजुरी मिल जायेगी । विस्त्रत खबर देखने के लिये इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते है राजस्थान राज्य के कर्मचारियों को भी मिलेगा महंगाई भत्ता व बोनस । https://youtu.be/yvEtVycl_cA?si=Bm0MMCE5nZjdWw9k

बोनस के साथ साथ बढा हुआ महंगाई भत्ता मिलने से कर्मचारियो मे खुशी की लहर । केन्द्र सरकार के बाद अब राज्य के कर्मचारियों व पेंशनरों का चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है चुनाव आयोग से मंजूरी के बाद जल्द ही इनके लिए आदेश जारी होंगे। राजस्थान राज्य के कर्मचारियों को भी मिलेगा महंगाई भत्ता व बोनस ।

Exit mobile version