पंचायतीराज एलडीसी भर्ती 2013 panchayatiraj ldc bharti 2013 । सभी जिलों ने दस्तावेज सत्यापन के लिए एक एक प्रतीक्षा सूची जारी कर चुके है। फिर भी पद खाली रह रहे है इसलिए सभी जिलों ने दूसरी, तीसरी , चौथी प्रतीक्षा सूची जल्द निकलने वाली है। इसलिए जिन अभ्यर्थियों का पहले वाली सूचियों में नंबर नही आया था उनका नंबर आगे आने वाली प्रतीक्षा सूचियों में आ सकता है विभिन्न जिलों से आवेदन करने के कारण अभ्यर्थियों द्वारा नही पहुँचने के कारण काफी पद खाली रह रहे है जिससे भर्ती को पूरा करने में काफी मसककत करनी पड़ रही है।
एक अभ्यर्थी यदि 32 जिलों से आवेदन तो कर दिया लेकिन एक जगह ही वो जॉइन कर सकता है उसका नम्बर सभी जिलों में आने के कारण एक जिले के अलावाअन्य जिलों में इसके कारण पद खाली रह जाते है इसलिए लाफी लोगो का प्रतीक्षा सूची में भी नम्बर नही आया जिससे वो परेशान रहने लगे गए। इसलिए उन अभ्यर्थियों को ये कहना चाह रहे है कि निराश मत होइए आगे आने वाली प्रतीक्षा सूचियां में आपका नाम आ सकता है
विभिन्न जिलों द्वारा डाली जा रही प्रतीक्षा सूची टेलीग्राम चेन्नल RRC government news https://t.me/RRCgovernmentNews से प्राप्त कर सकते है
जिन अभ्यर्थियों को लेटेस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए प्रतीक्षा सूची उपलब्ध नही हो रही है तो वो उपरोक्त दिये हुए टेलीग्राम चैनल पर जाकर डाउनलोड भी कर सकते है तथा कॉमेंट करके आप अपनी समस्याओं का समाधान भी प्राप्त कर सकते है
1 thought on “पंचायतीराज एलडीसी भर्ती 2013 को लेकर बड़ी खबर। तीसरी ओर चौथी प्रतीक्षा सूची जल्द होगी जारी।”